लोकसभा के चुनाव में मुश्किल से तीन महीने बाकी हैं, और चुनाव के पहले आने वाले सर्वे मोदी सरकार को चिंता में डाल रहे हैं. इंडिया टुडे कार्वी का सर्वे साफ़ दिखा रहा है, देश का मिज़ाज मोदी सरकार के पक्ष में उस कदर नहीं है जैसे कभी हुआ करता था. हर छह महीने पर होने वाले इस सर्वे में बीजेपी को जो एक बात और चिंता में डाल सकती है – वो ये कि राहुल गांधी की लोकप्रियता का ग्राफ़ भी काफी तेज़ी से ऊपर चढ़ रहा है. और सबसे बड़ी बात – किसी भी पार्टी या गठबंधन को बहुमत मिलने के आसार, कम से कम आज तो नज़र नहीं आ रहे. इसका मतलब ये कि – अगली सरकार, खिचड़ी सरकार हो सकती है. महागठबंधन की सरकार उसे अभी इस लिए नहीं कहा जा सकता क्योंकि महागठबंधन में कौन पार्टियां होंगी, कौन नहीं – और उसका नेता कौन होगा – ये अभी तक साफ़ ही नहीं है.
Hardly three months are left for the Lok Sabha elections 2019, and the surveys that are being conducted, are giving sleepless nights to the BJP government. Karvey survey conducted by India Today is clearly indicating that the attitude of the country towards the BJP government is not same, as it was before. The survey that is being conducted at every six months can leave the BJP government worried, because according to these surveys the popularity graph of Congress President Rahul Gandhi is rising at a very high speed. The most important thing that came out from these surveys is that that no coalition or parties seem to get majority, at least for now, which means that the next Government could be a Khichdi government. We cannot say that next PM will be from the coalition government because it is not finalized yet that which parties are going to be the part of the coalition and who will be the leader of the coalition government. Watch video.