scorecardresearch
 
Advertisement

दंगल: चुनावी आर-पार, राम मंदिर पर तकरार!

दंगल: चुनावी आर-पार, राम मंदिर पर तकरार!

मध्‍य प्रदेश की राजधानी भोपाल से खास पेशकश दंगल में आज का मुद्दा है- चुनावी आर-पार, राम मंदिर पर तकरार!. एक तरफ तो देश में पांच राज्‍यों में चुनाव है तो दूसरी तरफ अयोध्‍या में तनाव है. बीजेपी को चुनौती देते हुए शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे आज अयोध्‍या पहुंच चुके हैं. वहीं विश्‍व हिंदू परिषद साधु-संतों को इकट्ठा कर रही है. तीसरी तरफ शंकराचार्य बनारस में धर्म संसद शुरू करने जा रहे हैं. वहीं, जनता का कहना है कि चुनाव के दौरान क्‍यों राम मंदिर का मुद्दा उठाया जा रहा है.

Ayodhya is headed for a tense weekend with two major events to push for the construction of Ram temple scheduled. Shiv Sena president Uddhav Thackeray has arrived in Ayodhya and asked the BJP to declare a date by when the temple will come up. In other hand The Vishwa Hindu parishad(VHP) sponsored Dharm sabha on Sunday where they will demand early construction of Ram Temple and for bringing a legislation by the centre on the matter. While Shankaracharya called Dharm Sansad in Banaras. Watch Watch Dangal special on the issue from Madhya Pradesh capital Bhopal.

Advertisement
Advertisement