scorecardresearch
 
Advertisement

दंगल: जामिया की लाइब्रेरी में पुलिस वालों के चेहरे पर नकाब क्यों?

दंगल: जामिया की लाइब्रेरी में पुलिस वालों के चेहरे पर नकाब क्यों?

दिल्ली (Delhi) की जामिया यूनिवर्सिटी (Jamia Millia University) में 15 दिसंबर को हुई हिंसा और उपद्रव के मामले पर जारी सियासत आज एक बार फिर उबल पड़ी है. इसकी वजह बने दो वीडियो. एक वीडियो जामिया के छात्र लेकर आए जिसमें पुलिस छात्रों को पीटते दिख रही है तो जवाब में दिल्ली पुलिस का वीडियो भी आ गया जिसमें उपद्रवी छात्र लाइब्रेरी में जमा होते दिख रहे हैं. हलांकि दोनों वीडियो की सच्चाई साबित होना अभी बाकी है. दंगल के इस विशेष प्रकरण में देखें जामिया में दिल्ली पुलिस की बर्बरता के सबूत!

Advertisement
Advertisement