scorecardresearch
 
Advertisement

दंगल: कश्मीर पर ‘केंद्र’ मंथन, क्यों बेचैन महबूबा-उमर?

दंगल: कश्मीर पर ‘केंद्र’ मंथन, क्यों बेचैन महबूबा-उमर?

क्या कश्मीर पर ‘आर-पार’ की तैयारी हो रही है? इस सवाल पर रविवार को भी अटकलों का बाजार गर्म है. आजतक से खास बातचीत में गवर्नर सत्यपाल मलिक की सफाई के बावजूद कि कश्मीर में कुछ नहीं हो रहा, पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती और नेशनल कॉन्फ्रेंस उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला लगातार आरोप लगा रहे हैं कि कश्मीर पर कुछ बड़ा होने वाला है. इस बीच, रविवार को दिल्ली में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और गृह सचिव राजीव गावा के साथ अमित शाह की हाईलेवल मीटिंग से भी ये अटकलें जोर पकड़ीं कि कश्मीर पर दिल्ली में कुछ खिचड़ी पक रही है. इसी बीच राज्य सरकार ने कुपवाड़ा के अस्पताल में मेडिकल कंट्रोल रूम बनाने का आदेश दिया है. कश्मीर पर ‘केंद्र’मंथन, क्यों बेचैन महबूबा-उमर? इस मुद्दे पर रविवार को आजतक का खास कार्यक्रम दंंगल देखिए.

Is Narendra Modi led BJP government at Centre planning something big to control the deteriorating law and order situation in Jammu and Kashmir, this question is doing rounds everywhere. Despite Governor Satya Pal Malik assuring that there is no need to worry in Kashmir, the local politicians like Mehbooba Mufti and Omar Abdullah kept questioning the Centre move of deployment of additional forces in the Valley. Also, evacuation of tourists, Amarnath pilgrims and non locals from Kashmir Valley and rumours of repealing Article 35A have triggered a sense of anxiety in the Valley. On Saturday, Union Amit Shah held a high level meeting with top security brass fanned the rumours that all is not well in Kashmir. In Dangal, we will discuss all these issues. Watch this video to know what our panellists have to say on this situation.

Advertisement
Advertisement