scorecardresearch
 
Advertisement

दंगल: कश्मीर की शांति से सुलग रहा पाकिस्तान

दंगल: कश्मीर की शांति से सुलग रहा पाकिस्तान

चांद पर आज भारत इतिहास लिखने वाला है, लेकिन आसमान से टक्कर लेने वाले भारत के सामने पाकिस्तान कश्मीर पर रो रहा है. यूं तो पाकिस्तान का आज डिफेंस डे था लेकिन उन्होंने इसे कश्मीर दिवस के तौर पर मनाया और फिर पाकिस्तान के सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा अपने नापाक इरादों को भी ये कहकर जता गए कि कश्मीर पाकिस्तान के गठन का अपूर्ण एजेंडा है. लेकिन पाकिस्तान के लाख उकसावों के बावजूद भारत अनुच्छेद 370 को हटाने के फैसले के बाद आज 5वें शुक्रवार को भी कश्मीर में पूर्ण शांति बरकरार रखने में कामयाब रहा. ये बताता है कि भारत का संकल्प बड़ा और नेक है, इसीलिए जब हम आज दंगल की ये बहस करेंगे तो पाकिस्तान की आंख खोलने के लिए कुछ आंकड़े भी बताए दे रहे हैं.

Advertisement
Advertisement