कश्मीर पर अपनी नाटकबाजी के नए एपीसोड में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान पीओके पहुंच गए हैं. वहां मुजफ्फराबाद में उनकी रैली हो रही है. वैसे तो इमरान का कहना है कि पाकिस्तान, कश्मीरियों के साथ खड़ा है, ये जताने के लिए मुजफ्फराबाद की रैली आयोजित की गई, लेकिन दंगल में आज- ये सवाल करेंगे कि क्यों ना मानें कि ये पीओके गंवाने का डर है जो अब इमरान खान को वहां बार-बार ले जा रहा है? जब तक अनुच्छेद 370 नहीं हटा था तब तक कश्मीर पर बात होती थी तो भारत प्रशासित हिस्से पर अटक जाती थी लेकिन 5 अगस्त के भारत के फैसले के बाद से गोलपोस्ट बदल गया है. भारत के हाई प्रोफाइल मंत्रियों ने भी बिना किसी लागलपेट के कहा है कि पीओके पर पाकिस्तान के अवैध कब्जे को हटाना ही भारत का लक्ष्य है, इसलिए दंगल में आज सीधा सवाल कि क्या पीओके पर अब आर-पार का वक्त आ गया है? वीडियो देखें.