दंगल में आज ये सवाल और बड़ा हो गया कि क्या कश्मीर में कुछ बड़ा होने वाला है? क्योंकि आज अचानक जम्मू-कश्मीर सरकार की ओर से जारी एडवाइजरी में अमरनाथ यात्रियों को यात्रा खत्म कर तुरंत लौटने की हिदायत दे दी गई है. अमरनाथ यात्रा 15 अगस्त तक चलनी थी लेकिन आतंकी हमले की आशंका के मद्देनजर आई ये एडवाइजरी बहुत अहम हो गई है. अमरनाथ यात्रा पर आतंकी हमले के पुख्ता अलर्ट और कश्मीर में सुरक्षा के मौजूदा हालात के मद्देनजर, ये सलाह दी जाती है कि यात्री तुरंत वापस लौटें.
On Friday, the Jammu and Kashmir government issued a security advisory for the Amarnath yatra pilgrims, citing terror threat in the Kashmir valley. The government has asked pilgrims and the tourists to leave the valley as soon as possible. In this episode of Dangal we will talk about whether something big is going to happen in Jammu and Kashmir? Watch video.