जम्मू-कश्मीर की सर्द वादियां कल अचानक सियासी रूप से गरमा गईं जब खबर आई कि पीडीपी, नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस सरकार बनाने की कोशिश कर रही हैं, लेकिन ये कोशिश परवान चढ़ पाती राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने विधानसभा भंग कर इस पर बर्फबारी कर दी. लेकिन कश्मीर में अचानक गरम हुए सियासी वातावरण में असली चिंगारी अभी बाकी थी. क्योंकि कश्मीर में कुछ बड़ा हो और उसका पाकिस्तानी कनेक्शन ना जुड़े तो ये कैसे हो सकता है? बीजेपी के जम्मू कश्मीर प्रभारी राममाधव ने उस कोरम को पूरा कर दिया ये कहकर पीडीपी और एनसी को सीमा पार से सरकार बनाने का निर्देश मिला था क्योंकि इससे पहले वहीं के निर्देश पर दोनों दलों ने स्थानीय निकाय चुनाव का बहिष्कार किया था.
The chill in the air of Jammu and Kashmir suddenly turned warm when the news of the PDP, the National Conference and the Congress trying to form a government in the state came out. But, Governor Satya Pal Malik dissolved the assembly. The winds of politics in Jammu and Kashmir were about to take another turn since it seems impossible if something happens in the state and is not connected with Pakistan. BJP general secretary Ram Madhav said that the PDP and the NC were instructed to form a government from across the border because earlier, on the instructions of the same, the two parties boycotted the local body elections.