scorecardresearch
 
Advertisement

दंगल: आतंकियों को मौत की 'ईदी' कब?

दंगल: आतंकियों को मौत की 'ईदी' कब?

जम्मू कश्मीर में एक महीने तक सेना के सीजफायर के वादे के साथ रमजान मनाने वाले आतंकवादियों ने आज ईद की छुट्टी मनाने जा रहे भारतीय सेना के एक जवान को अगवा कर लिया. आतंकी समीर टाइगर को मारने वाली टीम का हिस्सा रहे राइफल मैन औरंगज़ेब को बीच रास्ते से आतंकवादियों ने हथियारों के साथ उठा लिया. ये वही आतंकी हैं जिनका रमज़ान शांति से गुज़र जाए, इसके लिए भारतीय सेना ने हथियार रख दिए थे. लेकिन सेना के जवान की ईद की छुट्टी की भी आतंकवादियों ने परवाह नहीं की.

Advertisement
Advertisement