पूरे देश में आज जनता कर्फ्यू का पालन किया जा रहा है. लेकिन कोरोना वायरस से लड़ने वाले कुछ फाइटर्स ऐसे भी हैं जो अपनी जान की परवाह किए बगैर देश की भलाई और दूसरों की सुरक्षा के लिए अपने कर्तव्यों का पालन कर रहे हैं, कोरोना के उन फाइटर्स को सलाम. वहीं रविवार को जनता कर्फ्यू में पूरे देश ने साथ दिया. कोरोना से इस लड़ाई में बच्चे, बड़े और बुजुर्ग ने ताली बजा कर डॉक्टरों, पुलिस, सेना के लोगों और मीडिया समेत उन लोगों का आभार जताया है जो कोरोना के खिलाफ लड़ाई में जिंदगी के लिए लड़ रहे हैं. 5 बजे पांच मिनट तक लोगों ने ताली, घंटी और शंख बजा कर आभार जताया. कोरोना वायरस को लेकर सीएम योगी ने लोगों से अपील की. उन्होंने कहा कि लापरवाही से नुकसान हो सकता है. इसलिए सावधानी बरतना जरुरी है. इसके साथ ही सीएम योगी आदित्यनाथ ने यूपी के 15 जिलों में लॉकडाउन की घोषणा की. देखिए दंगल