जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटे 30 दिन हो गए. ये 30 दिन सरकार की परीक्षा के दिन रहे हैं. जरूर कश्मीर में सख्त पाबंदियां रही हैं, लेकिन बीते 30 दिनों में कोई ऐसी नौबत नहीं आई है कि जब पुलिस को गोली चलानी पड़ी हो. लेकिन बीते 30 दिनों में 370 हटाने का समर्थन करने वाले गुज्जर मुसलमान समुदाय के 2 भाइयों को अगवा कर के मार दिया गया. पत्थरबाजी से एक ट्रक चालक की मौत हुई और दुकान खोलने वाले एक व्यापारी की हत्या की गई है और 200 से ज्यादा छोटी-मोटी पत्थरबाजी की घटनाएं हुई हैं इसीलिए आज दंगल की बहस में हम पूछेंगे कि 370 हटने के बाद कश्मीर पर पाकिस्तान के एजेंडे के दिन अब पूरे हो गए हैं और अब क्या कश्मीर में सबका साथ, सबका विश्वास के दिन शुरू हो गए हैं?