JNU के लेफ्ट विंग के छात्र आज फिर सड़कों पर उतरे. मुद्दा तो था रविवार को हुई कैंपस की हिंसा का, लेकिन निशाने पर सरकार थी. दूसरी ओर मुंबई से पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा ने गांधी शांति मार्च निकाला तो उसे छात्रों की प्रेरणा बता दिया. विरोधी दलों के दूसरे नेता JNU की हिंसा को लेकर सीधे-सीधे सरकार की नीयत पर सवाल उठा रहे हैं. इससे पहले JNU की हिंसा को लेकर देश भर के कई विश्वविद्यालयों के छात्र विरोध प्रदर्शन कर चुके हैं. कुल मिलाकर देश में ये माहौल बनाने की कोशिश हो रही है कि देश भर के छात्र सरकार के खिलाफ हैं. इसी मुद्दे पर आज दंगल में देखें बड़ी बहस.