5 जनवरी को JNU में हुई हिंसा पर आजतक के स्टिंग ऑपरेशन से भूचाल मच गया है. आजतक ने आपको दिखाया कि ABVP से जुड़े 2 छात्रों ने हिंसा को लेकर कैमरे पर अपना गुनाह कबूला है. AISA की एक कार्यकर्ता ने भी सर्वर रूम में तोड़फोड़ की बात को माना है और JNU में तैनात एक सुरक्षा गार्ड की गवाही भी आजतक के कैमरे पर दर्ज है. दिल्ली पुलिस कल आजतक से कह चुकी है कि वो हमारे स्टिंग ऑपरेशन को भी अपने जांच में शामिल करेगी. लेकिन आजतक का खुलासा 5 जनवरी को दिल्ली पुलिस के रोल पर भी सवाल उठा रहा है. ऐसे में सवाल ये भी है कि जब कैमरे में गुनहगार हैं, तो कब गिरफ्तार होंगे? दंगल में इसी पर कर रहे हैं चर्चा, देखिए वीडियो.