हिंदू समाज सभा के नेता कमलेश तिवारी की हत्या की गुत्थी 24 घंटे में ही सुलझा लेने का दावा यूपी पुलिस ने किया है. कमलेश तिवारी कीकल शाम गला रेत कर हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने इस मामले में गुजरात के सूरत से तीन लोगों को पकड़ा है. पुलिस का दावा है कि साल 2015 में दिए कमलेश तिवारी के एक बयान की वजह से 2019 में कमलेश तिवारी की जान ले ली गई. लेकिन कमलेश की मां को यूपी पुलिस की जांच पर यकीन नहीं है. कमलेश तिवारी की माँ का कहना है कि इस मामले में एक BJP नेता जिम्मेदार हैं. देखें दंगल में बड़ी बहस.