आज लिंगायतों के भगवान बसवन्ना की जयंती है. जब कर्नाटक में चुनावों की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है तो आज का ये मौका सियासी हो गया है. लंदन गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वहां पर बसवन्ना को श्रद्धांजलि दी तो बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने बैंगलुरू में उनकी मूर्ति पर माला चढ़ाई, लेकिन जहां बीजेपी लिंगायतों को खुश करने में जुटी है तो वहीं हिंदू कार्ड को चलना नहीं भूल रही. देखें- 'दंगल' का ये पूरा वीडियो.