scorecardresearch
 
Advertisement

दंगल: कर्नाटक संकट के बीच गोवा में भी शुरू हुआ सियासी ड्रामा

दंगल: कर्नाटक संकट के बीच गोवा में भी शुरू हुआ सियासी ड्रामा

पूरे देश की निगाहें बीते 2 हफ्तों से कर्नाटक के सियासी संकट पर लगी हुई हैं, वहां इस वक्त भी बड़ी हलचल है क्योंकि सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर 10 बागी विधायकों से स्पीकर के आर रमेश कुमार को अब से थोड़ी देर में मिलना है. लेकिन कर्नाटक संकट के बीच गोवा में भी राजनीतिक खेल हो गया है. वहां बीजेपी पहले से निर्दलीयों और गोवा फॉरवर्ड पार्टी के 3 विधायकों के साथ सरकार चला रही थी लेकिन बीजेपी ने कांग्रेस की हैसियत राज्य में एक तिहाई कर दी है. क्या है गोवा का नया सियासी खेल देखिए दंगल में.

Whole country is witnessing the political crisis of Karnataka from 2 weeks. Speaker of Karnataka Assembly Ramesh Kumar will meet with 10 rebel MLAs after the decision of Supreme Court. Meanwhile political game has also started in Goa in between the Karnataka political crisis. 10 Congress MLAs from Goa join BJP in presence of BJP Working President JP Nadda & Goa CM Pramod Sawant. What is this new political game of Goa, watch Dangal to know.

Advertisement
Advertisement