कर्नाटक चुनाव के पहले, कांग्रेस की तरफ से बीजेपी पर एक के बाद एक तीर चल रहे हैं. पहले हिंदू आतंकवाद का हमला, फिर कौरव-पांडव की संज्ञा के बाद – अब कांग्रेस ने बीजेपी पर – गाय बम फोड़ा है. कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर एक वीडिय़ो जारी कर के, बीजेपी के गाय प्रेम को निशाना बनाया है. कांग्रेस ने कहा है कि – पर्रिकर बीफ आयात करना चाहते हैं, रिजिजू बीफ खाना चाहते हैं, संगीत सोम बीफ बेचना चाहते हैं – बीफ को कारोबार से न मिलाएं, राजनीति से मिलाएं तो बीजेपी को मंज़ूर है, ये दोहरा चरित्र है. कांग्रेस के इस ट्वीट के बाद – एक बात फिर साफ़ हो गई है - कि कर्नाटक का चुनाव, हिंदुत्व और गाय जैसे मुद्दों पर ही लड़ा जाएगा.