कर्नाटक में कौन बनाएगा सरकार और कौन बनेगा मुख्यमंत्री, ये सवाल अब बैंगलुरू से लेकर दिल्ली तक गूंज रहा है. बीजेपी बहुमत से कुछ ही दूर पर है लेकिन दूसरे और तीसरे नंबर की पार्टियां कांग्रेस और जेडीएस साथ आते दिख रहे हैं. हालांकि बीजेपी ने सरकार बनाने के लिए अपना मजबूत दावा आगे रखा है. अब ऐसे में दोनों खेमों में राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ गई हैं, कब कौन सा राजनीतिक घटनाक्रम होगा ये नहीं कहा जा सकता. हालांकि इस अनिर्णय की स्थिति के बावजूद कुछ सवाल खड़े हो रहे हैं. जिसे आज हम इस बहस में उठा रहे हैं.