scorecardresearch
 
Advertisement

दंगल: क्या कर्नाटक में '100 करोड़' से बनेगी सरकार?

दंगल: क्या कर्नाटक में '100 करोड़' से बनेगी सरकार?

कर्नाटक में सरकार क्या 100 करोड़ रुपए से बनेगी? जेडीएस के नेता कुमारास्वामी का दावा है कि बीजेपी उनके विधायकों को खरीदने के लिए 100-100 करोड़ रुपए का ऑफर दे रही है. हालांकि बीजेपी ने इन आरोपों को नकारा है. लेकिन बीजेपी विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद येदियुरप्पा राज्यपाल वजुभाई वाला से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश कर चुके हैं. हालांकि वो सरकार कैसे बना लेंगे इसका फॉर्मूला नहीं पेश कर रहे हैं. इस सबके बीच कांग्रेस-जेडीएस की दलील है कि उनके पास जब बहुमत का आंकड़ा हो गया है तो उन्हें सरकार बनाने दिया जाए. दोनों दल सरकार बनाने का मौका न मिलने पर राजभवन के सामने धरना देने से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक जाने का विकल्प खुला रख रहे हैं. इस सबके बीच कांग्रेस-जेडीएस अपने विधायकों को एकजुट रखने की कोशिशों में भी जुटे हैं.

Advertisement
Advertisement