कर्नाटक चुनाव में अभी वोट नहीं पड़े लेकिन कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने 2019 के लिए अपनी मंशा साफ कर दी है. एक सवाल के जवाब में राहुल गांधी ने कहा कि 2019 में अगर उनकी पार्टी सबसे बड़ी पार्टी बनी तो वो प्रधानमंत्री बन सकते हैं. राहुल ने इच्छा तो जाहिर कर दी, लेकिन सवाल ये खड़ा हो गया कि सिर्फ सबसे बड़ी पार्टी बनने से पीएम बनने का सपना पूरा हो जाएगा क्या? क्या ममता बनर्जी राहुल गांधी को पीएम कैंडीडेट मानेंगी? क्या मायावती राहुल को पीएम कैंडीडेट मानेंगी? क्या अखिलेश यादव राहुल गांधी को पीएम कैंडीडेट मानेंगे? क्या लेफ्ट की पार्टियां राहुल गांधी को पीएम कैंडीडेट मानेंगी? पिछले चार साल में जिन राज्यों के चुनाव हुए हैं, उनके नतीजे देखने के बाद – क्या यूपीए की तीसरी पारी में सहयोगी दल राहुल गांधी को कमान देने के लिए तैयार होंगे? और दूसरी तरफ बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह हैं, जो दावा कर रहे हैं कि जल्दी ही बीजेपी देश के 50% वोट हासिल करने वाली पार्टी बन जाएगी.