scorecardresearch
 
Advertisement

दंगल: फेसबुक पोस्ट लिखने पर DM को दंड क्यों?

दंगल: फेसबुक पोस्ट लिखने पर DM को दंड क्यों?

यूपी के कासगंज में माहौल शांत हो गया है, लेकिन राजनीतिक बयानबाज़ी पूरे चरम पर है. बीजेपी के नेता और सांसद विनय कटियार ने कहा है कि पाकिस्तान समर्थकों ने चंदन को मारा है. केंद्रीय मंत्री हंसराज अहीर का कहना है कि देशभक्तों की यात्रा पर गोली चलाई गई इसका बड़ा दुख है. बरेली के डीएम ने एक पोस्ट लिख कर आग में घी डाल दिया. उन्होंने लिखा कि ये फैशन बन गया है, पहले मुस्लिम मुहल्ले में जाओ, वहां पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाओ, और फिर पत्थरबाजी हो जाती है.सरकार की फटकार के बाद – डीएम साहब ने पोस्ट हटा भी लिया और माफी भी मांग ली. सबसे हैरान करने वाली बात ये है कि कासगंज में मारे गए चंदन के घर जाने के लिए राजनीतिक पार्टियों में होड़ नहीं मची. न मंत्रियों की लाइन लगी, न विपक्षी नेताओं की. क्या श्रद्धांजलि भी वोट बैंक देख कर देने जाते हैं नेता?

Advertisement
Advertisement