scorecardresearch
 
Advertisement

दंगल: गाजी राशिद ढेर अब मसूद अजहर की बारी है?

दंगल: गाजी राशिद ढेर अब मसूद अजहर की बारी है?

पुलवामा आतंकी हमले का पहला हिसाब हो गया है, सुरक्षाबलों ने 14 फरवरी की खौफनाक वारदात की प्लानिंग करने वाले जैश आतंकी गाजी राशिद उर्फ कामरान को ढेर किया है. उसके साथ एक और आतंकवादी हिलाल अहमद का भी सुरक्षाबलों ने काम तमाम कर दिया. हालांकि अब तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है कि मारे गए आतंकी गाजी राशिद और हिलाल ही हैं. लेकिन आज जब मसूद अजहर के खिलाफ ये बड़ी सफलता मिली है तो दुख की बात भी है कि एक मेजर समेत भारत के 4 वीर इस पुलवामा एनकाउंटर में शहीद हुए हैं. आज दंगल में बहस होगी- कश्मीर में कितने जख्म सहेगा भारत? गाजी राशिद के बाद क्या अब मसूद अजहर की बारी है?

Security forces killed CRPF bus attack mastermind Kamran alias Rasheed Ghazi, sidekick of Jaishe e Mohammad chief Masood Azhar, in an encounter in Pilagani near Pulwama. In the encounter, four Army personnel including a Major were also killed. This action is being seen as a crackdown on terrorists after the Pulwama attack which has claimed the lives of at least 40 CRPF men on February 14. In Dangal today, we will discuss when will the Kashmir issue be resolved. When will we able to arrest Masood Azhar. Watch this video.

Advertisement
Advertisement