scorecardresearch
 
Advertisement

दंगल: कश्मीर में मजहब की आड़ में आतंक

दंगल: कश्मीर में मजहब की आड़ में आतंक

राष्ट्रवाद के नाम पर चुन कर आई नई सरकार के लिए कश्मीर कितनी बड़ी चुनौती है, आज इसकी एक तस्वीर सामने आई.  तस्वीर कल की है, ईद के दिन की जब कुलगाम की एक मस्जिद में तीन आतंकियों ने पिस्तौल लहरायी और वहां मौजूद लोगों के सामने तकरीर की. ये तीनों आतंकी लश्कर-ए-तैयबा के साथ जुड़े बताए गए हैं, इन आतंकियों ने वहां पहुंचकर लोगों को धमकाया. एक-एक कर मारे जा रहे आतंकियों को लेकर लोगों पर मुखबिरी का शक जताया और इसके बाद वहां पैसे इकट्ठे किए.  वैसे तो पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है, लेकिन ईद के दिन आतंक फैलाने के लिए मस्जिद का इस्तेमाल करना - अपने आप में बेहद खतरनाक संकेत देता है.  कश्मीर में मजहब के नाम पर आतंक फैलाने की कोशिशें पहले भी सामने आई हैं.  हाल ही में मारे गए जाकिर मूसा के पिता ने उसकी मौत के बाद कहा कि ये लड़ाई अल्लाह के नाम पर हो रही है.  साफ है कश्मीरियत की आड़ में कश्मीर में आतंकवाद का जो खेल शुरू हुआ था उसका असली चेहरा अब सामने आ गया. सवाल ये है कि अमित शाह की अगुवाई वाला गृह मंत्रालय क्या इस हालात से निपटने के लिए क्या करेगा?

Newly formed government facing challenges over kashmir terrorism issue. On Wednesday three militants entered mosque and shot dead a woman minutes before Eid prayers. The incident took place in Pulwama district of Jammu & Kashmir. The local Police is investigating the matter. On the other hand, on Saturday an incident of stone pelting also took place in a mosque in Anantnag. Now the reality of terrorism is almost clear in Valley.

Advertisement
Advertisement