कठुआ में आठ साल की एक बच्ची के साथ गैंग रेप के बाद उसे मार डाला गया. ये वारदात तीन महीने पहले हुई. लेकिन अब उस पर राजनीति गर्म है. सिर्फ इसलिए नहीं कि चार्जशीट में वारदात की शर्मनाक बातें सामने आ गई हैं, बल्कि इसलिए भी क्योंकि मासूम बच्ची के साथ रेप की वारदात में भी पार्टियों ने धार्मिक ऐंगल ढूंढ लिया है. रेप की ऐसी ही वारदात चार दिन पहले बिहार के सासाराम में भी हुई, जहां छह साल की एक बच्ची के साथ बलात्कार किया गया.