लॉकडाउन को लेकर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक हुई और सूत्रों के मुताबिक लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला हो चुका है बस ऐलान बाकी है. सूत्रों के मुताबिक 2 हफ्ते के लिए लॉकडाउन बढ़ाया जाएगा. लॉकडाउन बढ़ाने को लेकर राज्यों की सहमति है इसलिए इसे लेकर केंद्र के सामने ज्यादा दिक्कत नहीं. बस इंतजार ऐलान होने का है. आज प्रधानमंत्री मोदी से मीटिंग के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करके कह भी दिया है कि प्रधानमंत्री ने लॉकडाउन बढ़ाने का सही फैसला किया है. लॉकडाउन पर रजामंदी है तो प्रधानमंत्री मोदी ने राज्यों को हर संभव मदद का भरोसा भी दिलाया है। मुख्यमंत्रियों से मोदी ने आज नया संदेश दिया, जान भी जहान भी. यानी प्रधानमंत्री कह रहे हैं कि लॉकडाउन से लोगों की जिंदगियां बचाएंगे लेकिन देश को रुकने नहीं देंगे, थमने नहीं देंगे. देखें दंगल.