scorecardresearch
 
Advertisement

बैन हुए आजम खान तो याद आया मुसलमान

बैन हुए आजम खान तो याद आया मुसलमान

दंगल विशेष आज मैनपुरी पहुंचा है.  ये लोकसभा सीट हाई प्रोफाइल है क्योंकि यहां एक बार फिर समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव उम्मीदवार है. 1996 से कोई ऐसा चुनाव नहीं रहा जब मैनपुरी समाजवादी पार्टी के हाथ से फिसला हो.  हम मैनपुरी की बात तो करेंगे ही लेकिन बात करेंगे नेताओं के जबान की भी जो बेधड़क फिसल रही है.  चुनाव आयोग ने तो चार बड़े नेताओं योगी आदित्यनाथ, मायावती, मेनका गांधी और आजम खान पर बैन भी लगाया है.  लेकिन आज से जब बैन शुरू हुआ तो अली-बजरंग बली के बयान पर फंसे योगी आदित्यनाथ बजरंग बली के मंदिर में पहुंच गए. मायावती तो सुप्रीम कोर्ट गई थीं लेकिन उन्हें वहां फौरी राहत नहीं मिली.  वो पहले ही आयोग के फैसले को क्रूर और इतिहास का काला दिन बता चुकी है. आजम खान ने खुद तो कुछ नहीं कहा लेकिन उनके बेटे अब्दुल्ला को लगता है कि मुसलमान होने की वजह से उन्हें सजा मिली. चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर

Election Commission on Monday banned Samajwadi Party leader Azam Khan, UP CM Yogi Adityanath, BSP Supremo Mayawati and BJP union minister Maneka Gandhi from campaigning for their controversial remarks. Watch today dangal episode from Mainpuri, Uttar Pradesh on controversial remarks made by ministers.

Advertisement
Advertisement