scorecardresearch
 
Advertisement

दंगल: क्या इस बार का चुनाव किसानों के मुद्दे पर लड़ा जाएगा?

दंगल: क्या इस बार का चुनाव किसानों के मुद्दे पर लड़ा जाएगा?

हे अन्नदाता.. तुम्हीं हो मतदाता... तुम्हीं हो भाग्य विधाता. जिस तरह से तमाम दलों को किसानों की सुध हो आई है, उसे देखते हुए इन दिनों हर दल के दिल की यही पुकार लग रही है. जिधर देखिये किसानों को लुभाने की होड़ चली है. कांग्रेस ने कर्जमाफी के नाम पर मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में चुनाव जीत लिया तो बजट में मोदी सरकार ने किसानों के लिए राहत पैकेज की झड़ी लगा दी. लेकिन आज जब पटना में राहुल गांधी ने रैली की तो मोदी सरकार के इस फैसले पर ही सवाल उठा दिए, कहा-किसानों के साथ सरकार ने मजाक किया है. यानी, झगड़ा अब इस बात का हो रहा है कि किसानों का सच्चा हितैषी कौन है?

Advertisement
Advertisement