scorecardresearch
 
Advertisement

दंगल: चुनाव में खलबली, क्या फंस गए बजरंगबली और अली?

दंगल: चुनाव में खलबली, क्या फंस गए बजरंगबली और अली?

मुसलमानों से महागठबंधन को वोट देने की बीएसपी अध्यक्ष मायावती की अपील के बाद यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बयान दिया था कि उन्हें अली पर भरोसा है तो हमें बजरंगबली पर. लेकिन अब इसके जवाब में समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान ने नई थ्योरी दे दी है. थ्योरी ये कि लड़ो मत, बजरंग अली का नारा लगाओ. आजम खान की बात बीजेपी को पच नहीं रही है. पार्टी के नेताओं की दलील है कि आजम ने तो हनुमान जी का अपमान किया. देखिए जनता की राय, अली और बजरंगबली के नाम पर कौन चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश कर रहा है, और किसकी नीयत साफ है.

Samajwadi Party leader Azam Khan hits out at Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath over Ali Bajrangbali remark. SP leader said that those who sacrificed the Constitution will also get sacrificed. Watch this ground report from Aligarh and know the opinion of the public, who is trying to influence the election in the name of Ali and Bajrangbli, and whose policy is clear. Watch this video to know more.

Advertisement
Advertisement