scorecardresearch
 
Advertisement

2019 में करेंगे 2047 की बात तो मिलेंगे वोट

2019 में करेंगे 2047 की बात तो मिलेंगे वोट

दंगल आज बिजनौर (Bijnor) पहुंच गया है. आज हम पश्चिमी यूपी के इस शहर से 2019 के लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2019) का मिजाज जानने की कोशिश करेंगे. रविवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपना घोषणापत्र (Manifesto) जारी कर दिया है. इस मेनिफेस्टो में 2022 के लिए 75 संकल्प हैं. 2022 में भारत की आजादी के 75 साल पूरे होंगे. बीजेपी के घोषणापत्र में किसानों से लेकर युवाओं और महिलाओं की बात की गई है.  लेकिन बीजेपी के मेनिफेस्टो को देखकर ये लगता है कि पार्टी राष्ट्रवाद (Nationalism) पर मुखर है. घोषणापत्र का पहला हिस्सा ही है, राष्ट्र सर्वप्रथम (Nation first) है. बीजेपी ने धारा 370 (Article 370), राम मंदिर, समान नागरिक संहिता और गंगा सफाई जैसे मिशनों पर उसी तरह की बातें की हैं, जैसे उसने 2014 में किया था. इसीलिए आज हम पूछेंगे कि क्या अब बीजेपी की घोषणाओं पर जनता भरोसा करेगी. वहीं, कांग्रेस ने बीजेपी के घोषणापत्र को झांसा पत्र कहा है, जबकि पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) का कहना है कि बीजेपी 2047 तक भारत को विकसित बनाने के लक्ष्य के साथ काम कर रही है.चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर

Dangal is in Bijnor today. With just a few days left for polling, we will try to know the mood of 2019 Lok Sabha elections from here. On Sunday, BJP released its manifesto, which consists of 75 promises. BJP has mentioned farmers, youngsters and women in its manifesto (Sankalp patra). In its manifesto, BJP has given top priority to National Interests. On the other hand, Congress has called the manifesto of BJP as Jhansa patra. Today, Dangal will ask the people who will they vote to power. Watch video.

Advertisement
Advertisement