scorecardresearch
 
Advertisement

दंगल: क्या बुआ और भतीजा मिलकर बदल पाएंगे चुनावी नतीजा?

दंगल: क्या बुआ और भतीजा मिलकर बदल पाएंगे चुनावी नतीजा?

उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी(BJP) को मात देने के लिए साथ आए समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी ने अब साझा प्रचार की शुरुआत कर दी है. देवबंद में हुई पहली साझा रैली में समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव और मायावती एक साथ भारतीय जनता पार्टी पर जमकर बरसे. यहां अखिलेश ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधा हमला करते हुए कहा कि चुनाव से पहले ये चौकीदार बन गए हैं, लेकिन इस चुनाव में हम हर एक चौकीदार की चौकी छीनने का काम करेंगे. तो वहीं मायावती ने कहा कि बीजेपी को हराना है तो एकतरफा खासकर मुस्लिम समुदाय से अपील है कि वो एकजुट होकर गठबंधन के पक्ष में वोट करें. इसी मुद्दे को लेकर आज दंगल आ गया है नोएडा, जहां की जनता से हम ये जानने की कोशिश करेंगे कि बुआ और भतीजे की जोड़ी अपने महापरिवर्तन के नारे को लेकर लोकसभा चुनावों के नतीजों में कितना परिवर्तन ला पाएंगे?

At a joint rally in western Uttar Pradesh ahead of the first phase of Lok Sabha elections 2019, BSP supremo Mayawati, Samajwadi Party chief Akhilesh Yadav and RLD chief Ajit Singh attacked Congress and Bharatiya Janata Party over various issues. Mayawati makes an appeal to Muslim voters saying the community should not split their mandate by voting for the Congress as it would only help the BJP. In Dangal, we will find out whether Akhilesh and Mayawati dethrone BJP from power 2019.

Advertisement
Advertisement