scorecardresearch
 
Advertisement

दंगल: मोदी की मुश्किल भारी, अपनों की चोट करारी?

दंगल: मोदी की मुश्किल भारी, अपनों की चोट करारी?

2019 का चुनाव अब बस कुछ महीने दूर है लेकिन एक-एक कर एनडीए के सहयोगी या सरकार के समर्थक नाराज दिख रहे हैं. 2014 में खुलकर मोदी का समर्थन करने वाले योगगुरु रामदेव के इस बयान पर कल से ही हंगामा मचा है, जिसमें उऩ्होंने कहा कि कौन अगला पीएम बनेगा, कह नहीं सकते. मोदी के गुजरात के दिनों से ही साथ देने वाले मुस्लिम कारोबारी जफर सरेशवाला को भी बीजेपी के नेताओं और प्रवक्ताओं की कथित मुस्लिम विरोधी बातें जम नहीं रही. और सबसे बड़ा संकट तो यूपी में बीजेपी के सहयोगी अपना दल और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी की ओर से खड़ा हो गया है. देखें- ये पूरा वीडियो.

Loksabha election of 2019 are just a few months away, but supporters of the NDA does not seem happy. Baba Ramdev, who had openly supported Modi in 2014 elections, has now said that it can not predict that who will be the next Prime Minister of the country. Zafar Sareshwala, a Muslim businessman who has been associated with Modi since the days of Gujarat, are not happy with anti-Muslim statement of BJP leaders and spokesmen.

Advertisement
Advertisement