आज दंगल की टीम पहुंच गई है लखनऊ. इस हाई प्रोफाइल लोकसभा सीट पर बीजेपी की तरफ से देश के गृह मंत्री राजनाथ सिंह उम्मीदवार हैं, तो मुकाबले में समाजवादी पार्टी की पूनम सिन्हा और कांग्रेस से प्रमोद कृष्णम की दावेदारी है. जिस लखनऊ सीट को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने अपना बनाया था वहां से बीजेपी 1991 से हारी नहीं लेकिन इस बार क्या होगा? हम लखनऊ के मिजाज को टटोलेंगे लेकिन चुनाव प्रचार कर रहे नेताओं की मिजाज कैसा बिगड़ा हुआ है, इस पर भी आज बहस होगी. वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल राजस्थान की एक चुनावी रैली में बदले भारत की बात करते हुए पूछ गए कि क्या हमने एटम बम दिवाली के लिए रखे हैं, तो पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने कहा है कि क्या पाकिस्तान के भी बम ईद के लिए रखे हैं.चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर
As the election season moves on, the competition of giving controversial statements between politicians has also reached new heights. Mehbooba Mufti said that India has not kept its nuclear bomb for Diwali, so it is obvious Pakistan has also not kept theirs for Eid either. Mehbooba Mufti was reacting to PM Narendra Modi statement in which he attacked Pakistan. Watch video.