नतीजों से पहले आए एग्जिट पोल सियासी संकेत देने लगे हैं. लेकिन जहां की बात पर सबकी दिलचस्पी सबसे ज्यादा है वो राज्य है मध्य प्रदेश. मध्य प्रदेश में एग्जिट पोल के नतीजे भी सबकी सांसें थाम रहे हैं क्योंकि वहां कांटे की टक्कर बतायी जा रही है. आजतक एक्सिस माय इंडिया का एग्जिट पोल बता रहा है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लोकप्रिय हैं, लेकिन बीजेपी के 60 प्रतिशत विधायकों से लोगों की नाराजगी है. हालांकि मध्य प्रदेश में वाकई में क्या होगा, उससे पहले आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह सिंह चौहान ने दावा किया हैं कि उनसे बड़ा सर्वेयर कोई नहीं है, और राज्य में एक बार फिर वो सरकार बनाने जा रहे हैं.To get latest update about Madhya Pradesh elections SMS MP to 52424 from your mobile . Standard SMS Charges Applicable
Madhya Pradesh exit polls are giving interesting facts. Data predicts a tough fight between BJP and Congress. Leaders from both the parties are eagerly waiting for the counting day. However Shivraj singh chouhan is rejecting exit polls that predicts Congress a slight edge. He says that he himself is a biggest surveyor because he travels state and talks to the people. Do watch this interesting Political debate.