5 राज्यों के चुनाव नतीजे अब लगभग साफ हो चुके हैं. हिंदी भाषी राज्यों छत्तीसगढ़ और राजस्थान में बीजेपी सरकार से बाहर हो गई है तो मध्य प्रदेश में भी कांग्रेस से मुकाबले के बावजूद बीजेपी पीछे छूट गई है. वैसे 2 अन्य राज्य दक्षिण के तेलंगाना में टीआरएस के पक्ष में हवा बही है, वहां टीडीपी से कांग्रेस का गठबंधन काम नहीं आया तो पूर्वोत्तर के राज्य मिजोरम में मिजो नेशनल फ्रंट के आगे वहां की सरकार में रही कांग्रेस धराशायी है. लेकिन अक्सर दिल्ली की गद्दी तक पहुंचने की सीढ़ी बनने वाले हिंदी बेल्ट ने आज क्या संकेत दिया है, ये इस वक्त का सबसे जरूरी सवाल बन गया है?
Election results of 5 states are now almost nearly clear. In the Hindi speaking states of Chhattisgarh and Rajasthan, the BJP is out of the state, even in Madhya Pradesh, the BJP has left behind in spite of facing the Congress. What has prompted Hindi Belt, which has often become the ladder to reach the throne of Delhi, has become the most urgent question of this time?