पूर्व प्रधानमंत्री ने दुख जाहिर करते हुए कहा कि मोदी के भ्रामक प्रचार से दुखी हूं. पाकिस्तान के साथ गुजरात चुनाव को लेकर हमारी कोई बात नहीं हुई है. मनमोहन सिंह ने कहा, ''PM मोदी अपनी ऊर्जा का इस्तेमाल देश के निर्माण में करें.'' उन्होंने कहा कि पूर्व अधिकारियों पर आरोप लगाना बिल्कुल गलत है. मनमोहन सिंह की मानें तो कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर के घर पर कोई डिनर आयोजित नहीं हुआ था. उन्होंने आखिर में कहा कि उम्मीद है कि पीएम मोदी अपने गलत बयानों को लेकर माफी मांगेंगे. पीएम मोदी ने कहा, ''मुझे जानकारी नहीं है कि पहले की सरकार की नीतियों ने जिस तरह बैंकिंग सेक्टर की दुर्दशा की, उस पर फिक्की ने कोई सर्वे किया है या नहीं? ये आजकल NPA का जो हल्ला मच रहा है, वो पहले की सरकार में बैठे अर्थशास्त्रियों की, इस सरकार को दी गई सबसे बड़ी Liability है.'