मराठा आरक्षण की आग ने आज महाराष्ट्र के कई शहरों को झुलसा दिया. आज मराठा क्रांति मोर्चा ने मुंबई बंद का आह्वान किया था. मुंबई में सुबह कई जगहों पर बेस्ट बसों पर पथराव किया गया. ठाणे में ट्रेनें रोक दी गईं. लेकिन दोपहर होते-होते हिंसा तेज होते देख मराठा क्रांति मोर्चा ने मुंबई बंद वापस ले लिया. औरंगाबाद में एक किसान ने आरक्षण की मांग को लेकर जहर खा लिया. उसे अस्पताल में भर्ती किया गया, लेकिन उसकी मौत हो गई. नवी मुंबई में आज स्कूल-कॉलेज बंद रखे गए. ठाणे और जोगेश्वरी में लोकल ट्रेनों को भी रोका गया. जिसकी वजह से लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा. प्रदर्शनकारियों ने कई गाड़ियों को भी फूंक दिया था और दो प्रदर्शनकारियों ने खुदकुशी करने की कोशिश की.