गलवान में भारत के सैनिकों की मौत से पूरा देश सन्न है. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी दो टूक कह दिया है कि जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा. पीएम मोदी ने चीन के मसले पर इससे पहले इतना कड़ा बयान कभी नहीं दिया था. प्रधानमंत्री ने साफ कहा कि भारत उकसाता नहीं लेकिन अपनी अखंडता और संप्रभुता की रक्षा करने के लिए जवाब देने में सक्षम है. वैसे इस तनाव के बीच भारत और चीन के विदेश मंत्रियों के बीच आज फोन पर बात भी हुई है, लेकिन झड़प वाली जगह यानी गलवान घाटी पर चीन का रवैया क्या रहेगा. ये भी कल से आ रहे बयानों से साफ है. चीन ने कहा है कि गलवान उसका इलाका है.