scorecardresearch
 
Advertisement

दंगल: क्या 35 A की मारामारी के बीच चुनाव की तैयारी हो रही है?

दंगल: क्या 35 A की मारामारी के बीच चुनाव की तैयारी हो रही है?

मोदी सरकार ने आज जम्मू-कश्मीर में भी 10 प्रतिशत सवर्ण आरक्षण का बिल कैबिनेट से पास कर दिया. सरकार का ये दांव ऐसे वक्त पर आया है जब जम्मू-कश्मीर में चुनाव की सुगबुगाहट शुरू हो गई है. कल ही जम्मू-कश्मीर बीजेपी के नेताओं ने दिल्ली में पार्टी नेतृत्व से मुलाकात की थी. लेकिन जहां सरकार और बीजेपी की ये तैयारी है तो दूसरी ओर कश्मीरी पार्टियों के नेता आर्टिकल 35 A के मसले पर तनाव ले रहे हैं. आज पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने दक्षिण कश्मीर में घूम-घूम कर सभी दलों के कार्यकर्ताओं से 35 A पर एकजुट होने की अपील की. कल महबूबा ने एनसी के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला से भी इस पर बात की थी.

Modi government on Wednesday paved the way for 10 percent reservation for Economic Weaker Section of the Society in Jammu and Kashmir. The decision has come when election are round the corner in the state. On Tuesday only Jammu and Kashmir BJP leaders met with party leadership in Delhi. Whereas, leaders of Kashmiri parties are tensed about Article 35 A. On Wednesday PDP leader Mehbooba Mufti roamed around South Kashmir and asked all the parties to get unite for saving Article 35 A. Watch video for more updates.

Advertisement
Advertisement