इस साल पंद्रह अगस्त को मध्य प्रदेश के मदरसों की देशभक्ति का टेस्ट होगा. ये हम नहीं कह रहे, एमपी सरकार का एक सर्कुलर कह रहा है. सरकार ने सभी मदरसों को पंद्रह अगस्त के दिन तिरंगा फहराने और उसकी फोटो खींच कर, मदरसा बोर्ड को भेजने के लिए कहा है. वैसे आपको बता दें कि ऐसा पिछले साल भी हुआ था. यूपी और एमपी की सरकारों ने सर्कुलर निकाले थे, मदरसों को तिरंगा फहराने, देशभक्ति गीत गाने और उनकी वीडियो रिकॉर्डिंग और तस्वीरें, सरकार के पास भेजने के लिए कहा था. तिरंगा फहराने पर शायद ही किसी को ऐतराज़ हो, लेकिन रिकॉर्डिंग पर है. और रिकॉर्डिंग को सुबूत की तरह मांगे जाने पर है.