अनुच्छेद 370 हटाने के घमासान में अब मुसलमान फैक्टर भी आ गया है. कल से केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर का वो बयान सुर्खियों में है, जिसमें उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के कश्मीर वाले बयान पर ये कहकर हमला बोला था कि जब से वायनाड से जीते हैं उनका माइंडसेट बदल गया है. वायनाड अल्पसंख्यक बहुल संसदीय क्षेत्र है. तो उधर देश के 7 मुस्लिम संगठनों ने साझा बयान जारी कर अनुच्छेद 370 हटाने के फैसले को असंवैधानिक कहा है. सवाल ये कि क्या सिर्फ मुस्लिम बहुल राज्य होने भर से मुस्लिम संगठनों को ये अधिकार मिल जाता है कि वो जम्मू-कश्मीर की स्थिति पर बोलें?