अंग्रेजी के मशहूर कवि विलियम सेक्सपियर ने कभी लिखा था कि नाम में क्या रखा है? लेकिन भारत की मौजूदा राजनीति का एक मुद्दा ऐसा है, जिसमें लग रहा है कि नाम में ही सब कुछ रखा है. उत्तर प्रदेश में इलाहाबाद का नाम प्रयागराज किए जाने के बाद के बाद मुगलिया नाम वाले दूसरे शहरों के नाम भी बदले जाने की मांग उठ गई है. इस पर बहस करें उससे पहले आइये आपको एक दिलचस्प आंकड़ा दिखाते हैं.
Giriraj called for change of all names that are associated with Mughals. He appreciated UP CM Yogi.