संपर्क टूटा है संकल्प नहीं... चांद का संकल्प है जीत ही विकल्प है. हार के आगे जीत है. देश के प्रति गौरव का भाव रखने वाले हर भारतीय के मन में यही जज्बात उभर रहे हैं. चंद्रयान-2 अभियान बेशक अधूरा रह गया लेकिन हर देशवासी जज्बे से लबरेज है. सबको यकीन है कि इसरो के हमारे महान वैज्ञानिक जल्द कमियों को दुरुस्त कर चांद पर भारत का तिरंगा लहरा देंगे. उन वैज्ञानिकों के बीच सवा करोड़ देशवासियों के प्रतिनिधि के रूप में मौजूद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हौसला अफजाई का यही संदेश दिया है कि निराश ना हों, संकल्प से ही सिद्धि मिलेगी. इसी हौसले और जज्बे के नाम आजतक का खास कार्यक्रम दंगल देखिए.