scorecardresearch
 
Advertisement

दंगल: आतंक के खिलाफ उबल रहा देश क्या चाहता है?

दंगल: आतंक के खिलाफ उबल रहा देश क्या चाहता है?

72 घंटों से ज्यादा बीत चुके हैं, लेकिन पुलवामा का जख्म हरा है और देश उबल रहा है. आज दंगल में हम पहुंचे इंडिया गेट पर, जहां से पूरे देश की आवाज को सुना जा सकता है. देश की आवाज यही है कि अब आतंक को और बर्दाश्त नहीं करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज फिर कहा भी है कि जो आग लोगों के दिल में लगी है, वैसी ही आग उनके दिल में भी धधक रही है. आज इंडिया गेट पर हम हमारे साथ कुछ पूर्व सैनिक भी हैं तो हम समझने की कोशिश करेंगे कि आतंक के खिलाफ उबल रहा देश और क्या चाहता है?

It has been more than 72 hours, but the wounds of Pulwama attack are still fresh. Today in Dangal, anchor Rohit Sardana reached India Gate. Today at India Gate, people have come to express their anger against Pulwama attack. The country, unanimously, is saying that we will not tolerate terrorism anymore. Prime Minister Narendra Modi has once again said, that just like the citizens of India, his heart is also angry about the Pulwama attack. Watch video.

Advertisement
Advertisement