scorecardresearch
 
Advertisement

दंगल: राष्ट्रीय सुरक्षा के मामलों में राजनीति क्यों?

दंगल: राष्ट्रीय सुरक्षा के मामलों में राजनीति क्यों?

गृह मंत्रालय ने देश की 10 केंद्रीय एजेंसियों को देश में चल रहे किसी भी कंप्यूटर में झांक कर, जासूसी करने की छूट दे दी है. ये सुरक्षा एजेंसियां किसी भी व्यक्ति के कंप्यूटर में जेनरेट, ट्रांसमिट, रिसीव या स्टोर किए गए किसी भी डॉक्यूमेंट को देख सकती हैं. असदुद्दीन ओवैसी ने इस पर टिप्पणी की है कि अब समझ में आया घर घर मोदी का मतलब क्या था .आज इस मुद्दे पर संसद में जोरदार हंगामा हुआ. सरकार का तर्क है कि हमने कोई नया कानून नहीं बनाया है. 2009 में यूपीए की सरकार का आदेश था.

Union Ministry of Home Affairs has given permission to ten central agencies of the country to look into any computer, to spy any computer. These security agencies will be allowed to look into any generated, transmitted, received and stored documents. Commenting on this decision of the government Asaduddin Owaisi said that now it is understood what they meant by ghar ghar modi. Ruckus was created in the Parliament over the issue. Opposition has raised many questions on this decision. The government has claimed that they have not introduced any new law. In 2009 UPA government had given the order for this

Advertisement
Advertisement