एक विधान फिर अलग-अलग चालान? आज दंगल में हमें ये मुद्दा इसलिए उठाना पड़ रहा है क्योंकि नए मोटर व्हीकल एक्ट को बेअसर करने के लिए खुद बीजेपी की राज्य सरकारें आगे आ गई हैं, विपक्ष के कई राज्यों में तो विरोध पहले से था ही. हम आगे राज्यवार बताएंगे कि किन राज्यों ने मोटर व्हीकल एक्ट में कैसी अड़चनें लगाई हैं, लेकिन उसके पहले वो आंकड़े देने जरूरी है जो बताते हैं कि ट्रैफिक के सख्त नियम क्यों जरूरी हैं? देखें दंगल में बड़ी बहस.