तीन तलाक के खिलाफ़ केंद्र सरकार का कानून भले ही अब तक आखरी शक्ल ले कर अमल में न आ पाया हो, लेकिन मौलानाओं के फतवे वाले कानून महिलाओं पर खूब कहर ढा रहे हैं. बरेली की निदा खान को मौलानाओं ने फतवा जारी कर के इस्लाम से निकाल दिया है. और सिर्फ इस्लाम से बाहर ही नहीं किया, ये भी कह दिया कि जो भी इस महिला से कोई संबंध रखेगा, वो भी इस्लाम से बाहर माना जाएगा. ये बीमार पड़ेगी तो इसे दवा कोई न दे, जो दवा देगा उसका इस्लाम से कोई ताल्लुक नहीं रह जाएगा. अगर इसकी मौत हो जाए, तो कोई इसके जनाज़े में नमाज़ न पढ़े. जो पढ़ेगा वो इस्लाम से बाहर हो जाएगा. इसकी मौत के बाद कोई इसे दफ़नाने के लिए दो गज़ ज़मीन भी न दे. जो देगा, वो इस्लाम से बाहर हो जाएगा.