देश कोरोना से लड़ रहा है. लॉकडाउन के पहले सप्ताह हालात सही दिख रहे थे लेकिन अचानक दिल्ली के तबलीगी मरकज से निकले लोगों ने कोहराम मचा दिया है. देश में कोरोना के कुल मरीजों में करीब 35 फीसदी बीमार मरकज के लोग हैं. यही नहीं, सरकार ने 22 हजार उन लोगों को भी क्वारंटाइन किया है जो जमात के थे या उनके संपर्क मे आए थे. यानी एक तो तबलीगी जमात ने पूरे देश में कोरोना का जैसे विस्फोट कर दिया है. ऊपर से देश के अलग-अलग शहरों से उनके खुराफात की खबरें आ रही हैं. इस पर देखें दंगल.