कल संसद में मोदी सरकार के खिलाफ़ विपक्ष का अविश्वास प्रस्ताव है. यानि मोदी सरकार के चार साल के कार्यकाल के बाद, कल एक बार फिर ये तय होगा कि देश का विश्वास किसके साथ है – नरेंद्र मोदी के साथ या राहुल गांधी – सोनिया गांधी के साथ. कल सोनिया गांधी ने बड़े आत्मविश्वास के साथ कहा था कि कौन कहता है –विपक्ष के पास आंकड़े नहीं हैं. आज उनको जवाब केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार ने दिया, ये कह कर कि उनका गणित ख़राब है. कल दिन भर अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा होगी, और उसके बाद वोटिंग.