NRC का मामला अभी असम में उलझा हुआ है. वहां फाइनल NRC लिस्ट आने के बाद से खुद बीजेपी के नेताओं ने उस पर सवाल उठा दिया है, लेकिन UP में NRC को लेकर सुगबुगाहट शुरू हो गई है. UP में 11 विधानसभाओं में अक्टूबर में ही चुनाव होने हैं, इसलिए भी NRC की अटकलें तूल पकड़ रही हैं. सवाल है यूपी में NRC की अटकलों को कौन हवा दे रहा है? क्या इसका कोई चुनावी कनेक्शन है? अवैध घुसपैठ की समस्या यूपी में भी छोटी नहीं है, ऐसे में अगर उनकी पहचान की बात यूपी पुलिस कर रही है, तो क्या इस पर राजनीति होनी चाहिए?