scorecardresearch
 
Advertisement

दंगल: आतंकियों की टूटी कमर तो अब्दुल्ला बोले 'आजादी'

दंगल: आतंकियों की टूटी कमर तो अब्दुल्ला बोले 'आजादी'

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने एक बार फिर स्वायत्तता का राग छेड़ दिया है. अब्दुल्ला चाहते हैं कि कश्मीर को स्वायत्तता मिले. जिसे अंग्रेजी में ऑटोनॉमी कहा जाता है. इस ऑटोनॉमी का मतलब क्या होगा ये बताने से पहले हम आपको बताते हैं कि अपनी पार्टी की एक मीटिंग में उमर अब्दुल्ला ने इस स्वायत्तता की मांग को ले कर क्या कहा. अब्दुल्ला ने कहा कि- हम हर दिन हत्या, एनकाउंटर, क्रैकडाउन, कॉर्डन एंड सर्च ऑपरेशन के बारे में सुनते हैं. लगता है सरकार कश्मीर पर अपना नियंत्रण खो चुकी है. अब जरूरी हो गया है कि भारत सरकार स्वायत्तता को लागू करे. पुरानी समस्या का यही एक यथार्थवादी फैसला है. जम्मू-कश्मीर एक यूनीक राज्य है और क्षेत्रीय स्वायत्तता का विशेषाधिकार जरूरी है.

National Conference Vice-President Omar Abdullah on Wednesday said that granting autonomy is the only practical solution to the decades-old problem of Jammu and Kashmir. Addressing a meeting of party functionaries in Srinagar, Omar said that the situation in the valley is turning grave day-by-day. He says Jammu and Kashmir is a unique state and privilege of regional autonomy is essential.

Advertisement
Advertisement